पुनौराधाम मंदिर की आधारशिला से पहले बिहार में मनेगी दीवाली

बिहार के सीतामढ़ी जिला के पुनैरा गांव में माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला आठ अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रखेंगे.

By RAKESH RANJAN | August 6, 2025 1:11 AM
an image

संवाददाता, पटना बिहार के सीतामढ़ी जिला के पुनैरा गांव में माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला आठ अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रखेंगे. 165 एकड़ में 882 करोड़ से बनने वाला यह मंदिर अयोध्या में भगवान राम के मंदिर जैसा भव्य होगा. लेकिन, जानकी मंदिर ऊंचाई में पांच फीट कम होगा. धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. इस दौरान पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, मंत्री मोती लाल प्रसाद, मंत्री जनकराम, धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य विवेकानंद गिरि आदि भी मौजूद रहे. प्रो रणबीर नंदन ने बताया कि सात अगस्त को पूरे बिहार में दीपोत्सव का आयोजन होगा. घर- घर मंदिरों चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाये जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version