शादी-ब्याह में रात 10 बजे के बाद डीजे पर रोक, संगीत अब मद्धिम आवाज में ही बजेगा
शादी-ब्याह में रात 10 बजे के बाद डीजे पर रोक, संगीत अब मद्धिम आवाज में ही बजेगा
By Mithilesh kumar | May 10, 2025 7:31 PM
संवाददाता, पटनाभारत-पाकिस्तान के बीच हालात भले ही धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन बिहार पुलिस अपनी सतर्कता में कोई कमी नहीं आने दे रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल में हुए आतंकी हमले के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण सामरिक परिस्थिति को देखते हुए शादी-विवाह आदि किसी भी तरह के समारोह में रात 10 बजे के बाद डीजे पर पूरी तरह से रोक रहेगी. दिन में किसी भी तरह के संगीत की आवाज को धीमा रखना होगा. पटाखों के इस्तेमाल पर भी पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी है.
पटााखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक
भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न सामरिक परिस्थितियों के बीच एडीजीपी पंकज कुमार दाराद ने शनिवार को प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों (रेल सहित) तथा रेंज स्तर के सभी आइजी व डीआइजी को निर्देश जारी किया है कि रात्रि 10 बजे के बाद तेज आवाज में संगीत बजाने पर नियमानुसार प्रतिबंध लगाया जाए. आमजन से अपील की जाए कि सामान्य परिस्थितियों में भी राष्ट्रहित में मद्धिम ध्वनि में ही संगीत बजाएं. साथ ही, शादी-ब्याह या अन्य आयोजनों में पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये.
एडीजीपी ने दिया
निर्देश
एडीजीपी पंकज कुमार दराद ने अपने पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट मोड पर है. ऐसे में विवाह और अन्य आयोजनों में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाना और पटाखे छोड़ना सुरक्षा की दृष्टि से चिंता का विषय है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि ऐसे शोरगुल और आतिशबाजी का लाभ असामाजिक व देशविरोधी तत्व उठा सकते हैं, जिससे सामूहिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है.
आम नागरिकों से पुलिस करेगी संवाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.