पटना. राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसी कड़ी में नौ और 10 जुलाई को सभी जिलों में जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में बूथों के पुनर्गठन और मतदाता सूची के युक्तिकरण को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. इसमें बूथों की अद्यतन सूची और अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी सभी प्रतिनिधियों को दी जायेगी. साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे जायेंगे ताकि कोई तकनीकी या व्यावहारिक चूक न रह जाये. इससे पहले राज्य के सभी 77,392 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन 25 से 26 जून के बीच कराया गया. इसके बाद बूथों का प्रारूप तैयार कर 30 जून को प्रकाशित कर दिया गया है. आयोग ने छह जुलाई तक इन पर दावा-आपत्ति की समय सीमा तय की है. आठ जुलाई तक सभी आपत्तियों का निबटारा कर लिया जाना है. जिलों में बीएलओ की नियुक्ति और गणना फॉर्म की समीक्षा का काम भी जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें