बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन पुल का निर्माण अगले साल होगा पूरा

patna news: पटना/बख्तियारपुर . डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन पुल के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 18, 2025 11:55 PM
feature

पटना/बख्तियारपुर . डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन पुल के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने बीएसआरडीसी के अधिकारियों को तेजी से काम करने का निर्देश दिया. गंगा नदी पर बन रहे 5.5 किलोमीटर लंबे फोरलेन पुल का निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इस पुल के निर्माण से उत्तर व दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी सुगम होने के साथ लोगों के लिए आवागमन सहज होगा. डीएम ने देदौर गांव के समीप स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बन रहे आरओबी का निरीक्षण किया. उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने व दो माह के अंदर इसे पूरा करने का निर्देश दिया. आरओबी का निर्माण 62.44 करोड़ से हो रहा है. एनएच-30 व एसएच-106 को जोड़ने वाले इस आरओबी के निर्माण से इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों, प्राध्यापकों सहित लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.

सभी कार्य समय से पूरा कराने की बात कही

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version