Patna Metro: मेट्रो निर्माण में आ रही बाधाएं होंगी दूर, DM ने SDO-SDPO को दिए खास निर्देश
Patna Metro: पटना मेट्रो के निर्माण में आ रही ज्यादातर समस्याओं को दूर कर लिया गया है. अब जो छोटी-छोटी समस्याएं हैं उन्हें एसडीओ व एसडीपीओ दूर करेंगे. इस संबंध में पटना के डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है.
By Anand Shekhar | October 29, 2024 8:12 PM
Patna Metro: पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं. एसडीओ और एसडीपीओ छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करेंगे. पटना मेट्रो रेल डिपो के निर्माण के लिए रानीपुर और पहाड़ी मौजा के 260 रैयतों के बीच 344.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. 82 खसरा में कुल 75.945 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. प्रावधानों के अनुसार प्राधिकरण में 92.79 करोड़ रुपये की राशि जमा कर दी गई है.
खेमनीचक के पास मेट्रो निर्माण की बाधा दो सप्ताह में दूर होगी
डीएम ने एसडीओ को दो सप्ताह के अंदर खेमनीचक स्टेशन परियोजना के कार्य में आ रही बाधा को दूर करने का निर्देश दिया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को खेमनीचक के समीप अधिग्रहित भूमि की मापी कराने तथा डीसीएलआर को सीमांकन कराकर छठ के बाद कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता को इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.
मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश
बैठक में पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु भूमि अधिग्रहण, भूमि हस्तांतरण एवं अन्य मामलों की समीक्षा के साथ-साथ अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई. डीएम ने कहा कि भूमि अधिग्रहण एवं भूमि हस्तांतरण का कोई भी मामला लंबित नहीं है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाएं.
सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश
मेट्रो परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरण के लगभग सभी मामलों का जिला स्तर पर निष्पादन कर आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है. मीठापुर बायोडाटा स्टेशन के निर्माण में कोई परेशानी नहीं है. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. ताकि किसी को कोई खतरा न हो.
पीएमसीएच के पास मेट्रो स्टेशन के लिए राधाकृष्ण मंदिर को शिफ्ट किया जाएगा. पटना सदर एसडीओ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और पटना सदर सीओ को मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के पहाड़ी मौजा के लिए किसानों को 100% भुगतान किया जा चुका है. जगनपुरा मेट्रो स्टेशन, रामकृष्ण मेट्रो स्टेशन, पटना विश्वविद्यालय, पीएमसीएच और मीठापुर बायोडक्ट के लिए जमीन का कब्जा मिल चुका है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.