Bihar News : राजस्व मामलों में लापरवाही पर डीएम की कार्रवाई, CO का रोका वेतन और मांगा स्पष्टीकरण

Bihar News : पटना डीएम ने राजस्व मामलों की समीक्षा के दौरान कार्यों में शिथिलता के कारण दो अंचल अधिकारियों पर कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन के आवेदनों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

By Anand Shekhar | January 13, 2025 6:59 PM
an image

Bihar News : पटना जिला में राजस्व मामलों की प्रगति को लेकर समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान जिले में दाखिल-खारिज के 96 प्रतिशत से अधिक मामलों को निष्पादित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया. वहीं राजस्व कार्यों में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई.

दाखिल-खारिज को समय-सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश

जिले में म्यूटेशन के 96 प्रतिशत से अधिक मामलों का निपटारा हो चुका है, लेकिन डीएम ने सभी अंचलों को तय समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नए आवेदनों में एक भी आवेदन एक्सपायर नहीं होना चाहिए, अन्यथा संबंधित अंचल अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई

डीएम ने कार्य में शिथिलता बरतने के कारण मसौढ़ी के अंचल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है, जबकि बैठक में अनुपस्थित पुनपुन के अंचल अधिकारी का वेतन बंद कर उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को राजस्व कर्मचारियों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करने तथा पिछले तीन माह में सुधार नहीं करने वाले राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश दिया है. अपर समाहर्ता को सभी अंचलों में सबसे अच्छा व सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राजस्व कर्मचारियों की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर सौंपने का निर्देश दिया है.

Also Read : विज्ञान और गणित के शिक्षकों का कल से प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम पर प्रशिक्षण

इन कार्यों की भी की गई समीक्षा

बैठक में डीएम ने ई-म्यूटेशन, परिमार्जन, भू-अर्जन, भूमि विवाद समाधान, अतिक्रमण हटाने, सर्वेक्षण, सीमांकन, विशेष सर्वेक्षण, भूमि उपलब्धता व हस्तांतरण जैसे विभिन्न मामलों की भी समीक्षा की. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को जमीन सर्वे का समुचित ढंग से संचालन करने, विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए भूमि चिह्नित करने के कार्य में तेजी लाने, जमाबंदी की आधार सीडिंग में तेजी लाने, सर्वे प्लस के मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया.

Also Read : Bihar News: छात्रों की रिहाई के लिए राजद ने गृह विभाग से की बड़ी मांग, तीन सूत्री मांग का सौंपा पत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version