Dog Show: पटना में इस दिन होगा बड़ा डॉग शो, लैब्राडोर से लेकर बीगल तक 20 तरह की नस्लें होंगी शामिल

Dog Show: बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा पटना में डॉग शो का आयोजन किया जाएगा. इस शो में 20 तरह की कुत्तों की नस्लें शामिल होंगी.

By Anand Shekhar | February 10, 2025 6:39 PM
an image

Dog Show: पटना में 12 फरवरी (बुधवार) को राज्य स्तरीय डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा पटना के बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के खेल परिसर में किया जाएगा. यह आयोजन सुबह 9 बजे शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इस आयोजन में लैब्राडोर से लेकर बीगल तक 20 अलग-अलग नस्ल के कुत्ते हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के तहत कुत्तों के पालन और उनके कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.

5 कैटेगरी में होगा कुत्तों का मूल्यांकन

इस संबंध में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान बिहार के निदेशक डॉ. मोहम्मद अली शब्बर ने बताया कि इस डॉग शो के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि शो में राज्य भर से करीब 20 प्रकार के कुत्तों की नस्लों का मूल्यांकन कुल पांच श्रेणियों में स्वास्थ्य जांच, नस्ल की गुणवत्ता और आज्ञाकारिता के आधार पर किया जाएगा. विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

कुत्तों की प्रतिभा का होगा प्रदर्शन

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी करेंगी. डॉग शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पशुपालन के महत्व को बढ़ावा देना तथा कुत्ता प्रेमियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने पालतू कुत्तों की प्रतिभा और गुणों का प्रदर्शन कर सकें.

Also Read : बिहार के इस जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने दिया तोहफा

कुत्तों के कल्याण के बारे में किया जाएगा जागरूक

निदेशक ने यह भी बताया कि यह आयोजन कुत्ते प्रेमियों और पालतू कुत्तों के लिए एक स्वस्थ और सामाजिक वातावरण तैयार करेगा. शो में लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, बीगल, पग आदि कुत्तों की विभिन्न नस्लों को प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है. इस आयोजन में भाग लेने के लिए कुत्ते प्रेमियों से बड़ी संख्या में पंजीकरण की उम्मीद है. यह शो केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि लोगों को कुत्तों के कल्याण और पशु स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से भी आयोजित किया जा रहा है.

Also Read : हरा बा की भगवा बा? नीतीश कुमार के राज बा… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम की तारीफ में गाया गाना, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version