Patna Crime: पटना डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पिता की मंजूरी के बाद भी राहुल ने कर दी प्रेमिका की हत्या

Patna Crime: पटना के मरीन ड्राइव पर प्रेमी ने पहले प्रेमिका और फिर खुद को गोली मार ली. लड़के की पहचान मधुबनी जिले के राहुल राज के रूप में हुई है.

By Paritosh Shahi | March 28, 2025 2:11 PM
feature

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में दो लोगों की हत्या हुई है. पटना स्थित मरीन ड्राइव पर प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद को ख़त्म कर लिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना पटना के दीघा थाना क्षेत्र के दीघा मरीन ड्राइव की है. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल और खोखा बरामद किया है.

लड़का मधुबनी और लड़की हाजीपुर की थी

प्रेमी-प्रेमिका के शव जनार्दन घाट की सीढ़ियों पर पड़े थे. पास में ही वो पिस्टल था जिससे दोनों की जान गई. मौके से पुलिस को एक बैग भी मिला है. लड़के की पहचान राहुल के रूप में हुई है और वो मधुबनी का रहने वाला था. राहुल एक निजी कॉलेज से BCA की पढ़ाई कर रहा था. लड़की की पहचान सुरभि के रूप में हुई है जो हाजीपुर के लालगंज की रहने वाली थी. राहुल ने पिता को कहा था कि मुझे सुरभि से शादी करनी है. पिता ने शादी के लिए मंजूरी भी दे दी थी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों काफी देर से दीघा घाट की सीढ़ियों पर बैठे हुए थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. फिर प्रेमिका की हत्या कर राहुल ने खुद को गोली मार ली. पुलिस आसपास के लोगों और दुकानदारों से घटना को लेकर जानकारी जुटा रही है. मौके पर FSL और डॉग स्क्वॉड की टीम को जांच कर रही है.

सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत क्या बोलीं

स्वीटी सहरावत ने कहा, “दीघा थाना को सूचना मिली की 93 घाट के पास एक लड़का और लकड़ी का शव बरामद हुआ है. मृत राहुल के परिजनों से संपर्क किया गया है. घटना स्थल से खोखा और कट्टा मिला है. मौके से जो बैग मिला है प्रथमदृष्टया लड़के का लग रहा है. लड़के का आधार कार्ड बरामद हुआ है. आगे जांच की जा रही है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: गया के लोगों को मिली एक और सौगात, 30 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी महज 5 किमी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version