Dr Thiagarajan SM: कौन हैं पटना के नए DM डॉ. त्यागराजन? पीएम मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित

Dr Thiagarajan SM: डॉ. त्यागराजन एसएम को पटना का नया डीएम नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे नालंदा, दरभंगा और गया में डीएम रह चुके हैं. पीएम मोदी ने भी उन्हें सम्मानित किया है. अपने तेज निर्णयों और प्रभावी प्रशासन के लिए प्रसिद्ध, डॉ. त्यागराजन अब राजधानी पटना में नई जिम्मेदारी निभाएंगे. आइए, जानते हैं उनके प्रशासनिक सफर के बारे में…

By Aniket Kumar | June 1, 2025 10:52 AM
an image

Dr Thiagarajan SM: बिहार कैडर के हर आईएएस अधिकारी का सपना होता है कि वे अपने कार्यकाल में एक बार पटना जिले का जिलाधिकारी बनें. यह पद केवल तेजतर्रार, कर्मठ और प्रशासनिक रूप से सक्षम अधिकारियों को ही सौंपा जाता है. इस बार यह जिम्मेदारी साल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम को सौंपी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में मानते हुए पटना बुलाया है. इससे पहले वे गया, नालंदा और दरभंगा जैसे प्रमुख जिलों में डीएम की भूमिका निभा चुके हैं और हर जगह अपनी प्रशासनिक क्षमता से अलग पहचान बनाई है.

नालंदा में दिखाया प्रशासनिक कौशल

डॉ. त्यागराजन एसएम की प्रशासनिक यात्रा की शुरुआत पूर्णिया से हुई, जहां उन्होंने प्रशिक्षु आईएएस के रूप में कार्य किया. फिर पटना सिटी में एसडीओ के रूप में अपनी पहली नियुक्ति पाई. इसके बाद वे बिहारशरीफ नगर निगम के आयुक्त बने और वहां स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए. अगस्त 2015 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह जिला नालंदा का जिलाधिकारी बनाया. यहां उन्होंने राजगीर के भूई गांव में ठोस कचरा प्रबंधन की बेहतरीन योजना बनाई, जो देश-विदेश में सराही गई. नालंदा को स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल कराना हो या मॉडल गांव चम्हेडा का विकास, डॉ. त्यागराजन का योगदान उल्लेखनीय रहा. उनके कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में उन्हें सम्मानित किया था.

दरभंगा को मिली नई पहचान

फरवरी 2019 में वे दरभंगा जिले के डीएम बने. यहां उन्होंने अपने मजबूत प्रशासनिक निर्णयों और दूरदर्शिता से जिले को एक नई पहचान दी. फेम इंडिया और एशिया पोस्ट के सर्वे में उन्हें दस मापदंडों पर “विलक्षण” श्रेणी का अधिकारी घोषित किया गया. उनकी जवाबदेही, संवेदनशीलता और तेज निर्णय क्षमता की व्यापक सराहना हुई.

तमिलनाडु से बिहार तक का सफर

डॉ. त्यागराजन एसएम का जन्म 20 दिसंबर 1984 को तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ. मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे त्यागराजन के पिता एस मोहन राम और माता उमा देवी हैं. उन्होंने 2008 में एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री ली. इसके बाद 2010 में उन्होंने आईपीएस बनकर ओडिशा में एएसपी के रूप में सेवा दी. लेकिन प्रशासनिक क्षेत्र में गहराई से काम करने की ललक ने उन्हें 2011 में आईएएस की ओर मोड़ा और वे इस परीक्षा में सफल रहे.

ALSO READ: Bihar News: बिहार में अब फ्री में करें NEET-JEE की तैयारी, इस जिले के डीएम ने बनाया ‘सुपर 50’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version