सभी राजनीतिक दलों को सौंपी जायेगी ड्राफ्ट सूची : चुनाव आयोग

मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग ज्ञानेश कुमार ने अपना संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि बिहार के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार, एक अगस्त, 2025 को किया जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | August 1, 2025 1:36 AM
an image

संवाददाता,पटना मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग ज्ञानेश कुमार ने अपना संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि बिहार के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार, एक अगस्त, 2025 को किया जा रहा है. यह सूची एसआइआर आदेश के पैरा 7(4) (पृष्ठ 3) के अनुसार प्रकाशित की जा रही है. मतदाता सूची ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर उपलब्ध रहेगी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इसके साथ ही बिहार के सभी 38 जिलों में संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) द्वारा मान्यताप्राप्त सभी राजनीतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की डिजिटल और भौतिक प्रतियां प्रदान की जायेंगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ), बिहार तथा राज्य के सभी 243 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) किसी भी मतदाता या मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल से एक अगस्त से एक सितंबर, 2025 तक दावे और आपत्तियां आमंत्रित करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version