Crime News: पटना में महाकाल का नाम लेते हुए ड्राइवर ने टैक्स असिस्टेंट पर किया हमला, तलवार से हाथ और गर्दन पर किया वार
Crime News: पटना के आयकर कार्यालय में ज्ञान कक्ष का उद्घाटन समारोह चल रहा था. तभी अधीक्षक के ड्राइवर ने पहले जय महाकाल का नारा लगाते हुए तलवार से टैक्स असिस्टेंट पर हमला कर दिया. पुलिस ने आयकर अधीक्षक के ड्राइवर सुमन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.
By Anand Shekhar | October 29, 2024 7:22 PM
Crime News: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के आयकर भवन में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ड्राइवर ने जय महाकाल का नारा लगाते हुए टैक्स असिस्टेंट पर तलवार से हमला कर दिया. घटना उस वक्त हुई जब आयकर दफ्तर में ज्ञान कक्ष का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था. मौके पर आयकर विभाग के तमाम आला अधिकारी पहुंचे थे. इस दौरान ड्राइवर ने पहले अपने कपड़े उतारे और फिर जय महाकाल लिखा गमछा लपेटा और फिर टैक्स असिस्टेंट पर तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में टैक्स असिस्टेंट गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
इस मामले में आयकर अधीक्षक के ड्राइवर सुमन ठाकुर को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित ड्राइवर समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपित के पास से तलवार भी बरामद कर लिया है. वहीं तलवार से घायल टैक्स असिस्टेंट प्रमोद कुमार को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पहले उंगली काटी, फिर गर्दन और शरीर पर किया वार
ड्राइवर महाकाल का गमछा लपेटे समारोह में पहुंचा, वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही ड्राइवर ने तलवार के वार से टैक्स असिस्टेंट की उंगली काट ली. इस दौरान उसने गर्दन, हाथ और शरीर पर कई बार हमला किया.
पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे समारोह चल रहा था, तभी ड्राइवर सुमन ठाकुर महाकाल का गमछा पहने और हाथ में तलवार थामे पहुंचा. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसने जय महाकाल का नारा लगाते हुए गर्दन पर पहला वार किया. जिसमें वह बाल-बाल बच गए. दूसरी बार उसने उंगली काट ली और तीसरी बार हाथ पर वार किया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.