Bihar News: तीन बार से ज्यादा नियम तोड़ा तो रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस, बिहार ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Bihar News: बिहार में 26 जनवरी से ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी. अब महिला पुलिसकर्मी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगी. इसके साथ ही विभाग ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

By Anand Shekhar | January 13, 2025 4:05 PM
an image

Bihar News: बिहार ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. तीन बार से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 हजार से अधिक वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है. इसमें से 5 हजार से अधिक लाइसेंस धारक अकेले पटना से हैं, जबकि बाकी तीन अन्य स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ से हैं. यह जानकारी ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

26 जनवरी से महिला पुलिस के हाथ में ट्रैफिक पोस्ट की कमान

इसके साथ ही 26 जनवरी से पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब शहर के 54 ट्रैफिक पोस्ट पर सिर्फ महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी. चेक पोस्ट पर 60 महिला पुलिस अधिकारी और 250 महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी. ये सभी मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगी.

सब इंस्पेक्टर से नीचे के अधिकारी नहीं लगा सकेंगे जुर्माना

अब पटना शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सब-इंस्पेक्टर से नीचे के अधिकारी जुर्माना नहीं लगा सकेंगे. साथ ही चालान काटने के लिए यातायात विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई हैंडहेल्ड मशीन का ही इस्तेमाल किया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस का नया लोगो जारी

सोमवार को ट्रैफिक पुलिस का नया लोगो भी जारी किया गया. यह लॉन्चिंग एफआईसी के एडीजी सुधांशु कुमार और पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने संयुक्त रूप से की. इसके साथ ही शहर में चेक पोस्ट का रंग भी बदलेगा. यह अब सफेद और नीले रंग में नजर आएगा.

पटना ट्रैफिक पुलिस का नया लोगो

Also Read : मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद बना जानलेवा, गोलीबारी में एक की मौत, दो गंभीर

जाम के समाधान के लिए होगा सर्वे

पटना जंक्शन पर जाम की समस्या के समाधान के लिए सर्वे भी कराया जा रहा है. जंक्शन गोल चक्कर की चौड़ाई कम करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है. वहीं, बैरिया अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर बस चालकों की मनमानी पर भी कार्रवाई होगी. गलत पार्किंग और बिना अनुमति के यात्रियों को उतारने पर रोक रहेगी.

Also Read : Bihar Land Survey: आपके गांव में जमीन सर्वे की क्या है स्थिति? जानने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version