इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दिखे डेढ़ दर्जन ड्रोन, पटना से दिल्ली तक मचा हड़कंप

Drones on Border: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले भारत नेपाल सीमा पर बड़ी संख्या में ड्रोन की आवाजाही देखी गयी है. एसएसबी के अधिकारी इसकी पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन नेपाल अब तक इस घटना से इनकार कर रहा है.

By Ashish Jha | May 27, 2025 7:40 AM
an image

Drones on Border: पटना. भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में सोमवार रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए. ड्रोन उत्तर से पूरब की तरफ भारतीय क्षेत्र से आकर दोबारा पश्चिम से उत्तर नेपाल की ओर वापस चले गए. ड्रोन देखे जाने से लोगो में चर्चा है. इधर, बॉर्डर सुरक्षा बलों ने भी आकाश में ड्रोन जैसा प्रकाशवान एक्यूपमेंट देखे जाने की पुष्टि की है.

एसएसबी जवानों ने की पुष्टि

एसएसबी 48वीं के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि सोमवार रात को आकाश में उत्तर-पूरब स्थित कमला बीओपी की ओर से 15-20 ड्रोन जैसा एक्युपमेंट उड़ते देखा गया है, जो भारतीय क्षेत्र से पूरब से पश्चिम होते हुए नेपाल के उत्तर की ओर वापस चला गया. जानकी नगर बीओपी के निकट जवानों ने वापस जाते देखा गया.

नेपाली अधिकारी ने किया इनकार

विवेक ओझा ने बताया कि नेपाल सुरक्षा बल से भी इस उड़ते एक्यूपमेंट के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन नेपाल के अधिकारी भी किसी तरह के प्रयोग से इनकार किया है. अधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना दिल्ली एयरफोर्स और दरभंगा एयरफोर्स को दे दी गई है. बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. जवान इस घटना पर पूरी निगाहें बनाए हुए है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version