सीए फाउंडेशन, फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन 18 तक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा सितंबर 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है

By ANURAG PRADHAN | July 6, 2025 8:37 PM
an image

संवाददाता, पटना इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा सितंबर 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 18 तक वेबसाइट icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइसीएआइ ने बताया कि परीक्षाएं देशभर में कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेंगी. परीक्षा केंद्रों की संख्या और स्थान अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए तय किये जायेंगे. विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. परीक्षा केंद्र माध्यम में बदलाव के लिए करेक्शन विंडो22 से 24 जुलाई तक ओपन रहेगा. सीए फाइन कोर्स की परीक्षा पहला समूह तीन, छह और आठ सितंबर को होगा. दूसरा समूह 10, 12 और 14 सितंबर को होगा. सीए इंटरस्तरीय पहला समूह चार, सात और नौ सितंबर व दूसरा समूह 11, 13 और 15 सितंबर को होगा. वहीं, सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 16, 19, 20 और 22 सितंबर तक आयोजित की जायेगी. परीक्षार्थियों को प्रत्येक पेपर से पहले 1:45 से दो बजे तक तक 15 मिनट की एडवांस रीडिंग टाइम दी जायेगी, सिवाय फाउंडेशन कोर्स के पेपर तीन और चार और एमसीक्यू आधारित सेक्शन में. आइसीएआइ ने स्पष्ट किया कि पांच सितंबर को मिलाद-उन-नबी के चलते कोई परीक्षा नहीं होगी, क्योंकि यह एक राजपत्रित अवकाश है. आइसीएआइ ने यह भी कहा कि यदि किसी दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया, तब भी परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version