नशे में धुत पटना की युवती का आरोप शराब पिलाकर भेजा जाता है नेताओं के पास

नशे में धुत एक युवती को बिहारशरीफ पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार युवती ने पुलिस और पत्रकारों के सामने आरोप लगाया कि उसे पटना का एक युवक शराब पिलाकर नेताओं के पास ले जाया करता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2021 10:56 PM
feature

पटना. नशे में धुत एक युवती को बिहारशरीफ पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार युवती ने पुलिस और पत्रकारों के सामने आरोप लगाया कि उसे पटना का एक युवक शराब पिलाकर नेताओं के पास ले जाया करता था. पिछले वर्ष भी वह शराब के नशे में गिरफ्तार की गई थी.

इस दौरान महिला ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक युवक उसे शराब पिलाकर नेताओं के सामने ले जाया करता था. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान युवती ने पत्रकारों के सामने यह आरोप लगाया है. युवती मूलतः पटना की रहने वाली है. उसने पुलिस के सामने बताया कि पटना के शिवपुरी में किराना दुकानदार महिला के जरिए वह यहां के राकेश नाम के युवक के संपर्क में एक वर्ष पहले आई.

वही उसे झांसा देकर बिहारशरीफ ले आया है. वो उसे यहां पर उसे रोज शराब पिलाया करता है गुटखा खिलाता है और बड़े-बड़े नेताओं के सामने परोसा भी जाता है. युवती की इस बयान के बाद पुलिस वाले सन्न रह गए और उसे जल्दी-जल्दी अस्पताल से बिहार थाने ले गए. पुलिस का कहना है कि युवती के बयान की सच्चाई का पता किया जा रहा है. उसके बयान से लग रहा है कि यह पूरा मामला देह व्यापार से जुड़ा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version