बिहार मैट्रिक परीक्षा सेंटर पर शराब के नशे में धुत जवान कर रहा था ड्यूटी, पुलिस महकमे में मच गयी खलबली

Bihar News: बिहार मैट्रिक परीक्षा सेंटर पर एक पुलिस जवान नशे में धुत होकर ड्यूटी करने पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जवान को हिरासत में लिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 20, 2025 10:25 AM
feature

बिहार मैट्रिक परीक्षा में अररिया के एक सेंटर पर पुलिस का जवान नशे में टल्ली होकर ड्यूटी करने पहुंच गया. एकतरफ बिहार में जहां पूर्ण शराबबंदी है और पुलिस के पास ही इसे लागू कराने की जिम्मेवारी है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस का जवान ही नशे में धुत धराया. जिसे कदाचार मुक्त परीक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी वह नशे में धुत होकर सेंटर पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और जवान को हिरासत में ले लिया.

अररिया के परीक्षा सेंटर पर नशे में धुत धराया जवान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को अररिया के फारबिसगंज शहर से सटे कटहारा स्थित प्राइमरी स्कूल कटहारा में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर बना है. जहां बुधवार को भी परीक्षा देने बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस की ड्यूटी सख्त थी. लेकिन इन पुलिसकर्मियों के बीच एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत होकर एग्जाम सेंटर पर ड्यूटी कर रहा था.

ALSO READ: बिहार के औरंगाबाद में रात में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, सुबह एक युवक का शव निकाला गया बाहर

पुलिस ने जवान को हिरासत में लिया

पुलिस जवान के नशे में होने की जब जानकारी सामने आयी तो पुलिस महकमे में भी खलबली मच गया. फौरन कार्रवाई की गयी और नशे में टल्ली जवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.नशे में धुत्त होमगार्ड का जवान का नाम धर्मवीर राम (उम्र 38 वर्ष ) है. जो सिमराहा थाना के मिर्जापुर वार्ड संख्या 16 निवासी डोमन लाल राम का पुत्र बताया जाता है.

बोले थानाध्यक्ष…

इस मामले में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत्त होकर ड्यूटी कर रह था उसे अनुमंडल अस्पताल भिजवाया गया जहां जांच के दौरान अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवान को हिरासत में लेते हुए आगे की कारवाई की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version