संवाददाता, पटना: दुल्हिनबाजार पुलिस ने एक युवती के अगवा होने के आवेदन पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की. जांच में दुल्हिनबाजार के थानाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया और पुलिस लाइन वापस बुला लिया है. फिलहाल, दुल्हिनबाजार थाने में थानाध्यक्ष के पद पर किसी की तैनाती नहीं की गयी है. एसएसपी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि इस मामले में दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष के स्तर पर घोर लापरवाही की गयी है. इस मामले में न तो संवेदनशीलता दिखायी गयी और न ही प्राथमिकी दर्ज की गयी. दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें