Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा 2024 के दौरान बिहार भक्ति के रंग में डूबा हुआ है. लोग अपने आस-पास में बने पंडालों को देखने घर से निकल रहे हैं. दुर्गा प्रतिमा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हर तरफ उमड़ रही है. बिहार के अलग-अलग जिलों में इसबार भी अनोखे सब पंडाल बनाए गए हैं. प्रतिमाओं के जरिये भी कई संदेश देने की कोशिश की गयी है. कहीं पेपर लीक कांड को मुद्दा बनाया गया तो कहीं टेक्नॉलॉजी का यूज करके महिषासुर का लाइव वध दिखाया गया है. किशनगंज में राम मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया गया है जो बेहद आकर्षक है.
जंजीरों में जकड़ा हुआ पेपर लीक का मास्टरमाइंड राक्षस
पटना के बोरिंग रोड आनंदपुरी स्थित एक पंडाल में प्रतिमाओं के माध्यम से पेपर लीक कांड को दिखाया गया. मां दुर्गा की प्रतिमा के पास एक राक्षस बनाया गया है जो जंजीरों में जकड़ा हुआ है. उस राक्षस के 10 हाथ बनाए गए. इन हाथों में बिहार समेत देशभर में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं रेलवे, बीपीएससी, नीट आदि से जुड़े स्लोगन बनाए गए हैं. राक्षस को पेपर लीक का मास्टरमाइंड बताया गया है.
#पटना दुर्गापूजा की झांकी के माध्यम से पेपर लीक कांड जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का अनोखा तरीका। pic.twitter.com/kXEMfS65Rl
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) October 12, 2024
ALSO READ: पटना में स्टेशन के बाहर कहीं आप भी ना हो जाएं इस गिरोह का शिकार, एक ही तरीके से लूटते हैं सामान…
असुर का लाइव वध कर रहीं मां दुर्गा
पटना में विज्ञान और तकनीक का उपयोग करके देवी की प्रतिमा बनायी गयी. जगदेव पथ में एक अनोखा पंडाल है जहां मां दुर्गा महिषासुर का लाइव वध करती नजर आ रही हैं. एनिमेशन के जरिए इसे दिखाया गया है. लोग यह दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
विज्ञान और तकनीक ने देवी दुर्गा की महिमा को जीवंत कर दिया है।#पटना के जगदेव पथ में एक अनोखा पंडाल है जहां मां दुर्गा एनीमेशन के जरिए असुर का लाइव वध करती नजर आ रही हैं। तकनीक और भक्ति का यह संगम देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। #बिहार ::
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) October 11, 2024
रिपोर्ट @ आशीष रंजन pic.twitter.com/V7rBuAem9X
ओटीटी की भी छाप पूजा पंडालों पर दिखी.
पटना में OTT की छाप पूजा पंडालों पर भी दिख रही है. ‘देख रहे हो विनोद..’ जैसे संवादों से प्रसिद्ध ओटीटी सीरिज पंचायत के कलाकारों के कटआउट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं. लोग इसे अपने कैमरे में कैद करते दिखे.
#बिहार :: #पटना की रंग बिरंगी #दुर्गापूजा। OTT की छाप पूजा पंडालों पर भी दिख रही है। ….देख रहे हो विनोद…….. जैसे संवादों से प्रसिद्ध OTT series #Panchayat के कलाकारों के cutout भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं। रिपोर्ट @ आशीष रंजन pic.twitter.com/0kFdE8Sgob
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) October 11, 2024
किशनगंज में राम मंदिर की तर्ज पर पंडाल
सीमांचल में कई भव्य पंडाल बनाए गए जिसमें एक पंडाल किशनगंज जिले का है जो काफी सुर्खियों में है. यहां मनोरंजन क्लब के द्वारा अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल बनाए गए. इस पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. लोग दूर-दराज से भी यहां पंडाल देखने पहुंच रहे हैं.
#किशनगंज के मनोरंजन क्लब में अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर बनाया गया पूजा पंडाल , जहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भी देखी जा रही है । #बिहार #दुर्गापूजा
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) October 12, 2024
वीडियो @ विशाल कुमार pic.twitter.com/xSIXjkHiMZ
रावण के पुतले तैयार, आज होगा रावण वध
विजयादशमी पर अब रावण वध की तैयारी हर जगह जोरों पर है. रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. रावण के पुतले तैयार किए जा चुके हैं और अब रावण वध देखने के लिए भी लोग अपने-अपने घरों से निकलेंगे. प्रशासन ने भी इसे लेकर अपनी पूरी तैयारी की है.
#बिहार :: #समस्तीपुर शहर में कल #विजयादशमी के अवसर पर होने रावण पुतला दहन की तैयारियां जोरों पर है। कलाकार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को अंतिम रूप दे रहे हैं। वीडियो @ कृष्ण कुमार। pic.twitter.com/GTy6Wbiman
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) October 11, 2024
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान