Lok Sabha Election Results 2024 राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू की सीटे भले ही घट गयीं, लेकिन पार्टी का रुतबा केंद्र सहित राज्य में भी बढ़ा है. इन दिनों जदयू के 16 में से केवल 12 सांसद जीत कर आने के बावजूद केंद्र में नयी एनडीए सरकार के गठन में पार्टी बड़ी भूमिका में है.
विधान सभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में रहेगा जदयू
दूसरी तरफ अब राज्य में भी एनडीए में अपेक्षाकृत कम विधायक होने के बावजूद पहले से बड़े भाई की भूमिका में है. यह भूमिका अगले विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा. इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी जदयू की तरफ से मंत्री विजय कुमार चौधरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कर चुके हैं. चुनाव नतीजे ने साफ कर दिया कि बिहार की एनडीए सरकार को उसके कार्यकाल पूरा होने तक कोई खतरा नहीं है. दूसरा यह कि 2025 में होने वाले विधानसभा के चुनाव भी नीतीश कुमार के चेहरे और नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा.
जदयू लोक सभा चुनाव में जद(यू) 16 में 12 सीटें जीतीं
नीतीश की नीति व अनुभव की वजह से गठबंधन में पार्टी का पलड़ा भारी पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति, अनुभव, उनके काम करने के तरीके सहित अन्य वजहों से गठबंधन में पार्टी का पलड़ा भारी है. यही वजह है कि उनके पास एनडीए सहित तत्कालीन महागठबंधन की तरफ से भी सरकार गठन के प्रस्ताव आते रहे हैं. लोकसभा चुनाव में 16 में से 12 सीटों पर जीत भी इसी तरफ इशारा करता है. ऐसे में अब इस चुनाव की समाप्ति के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज भी लगभग हो चुका है.
नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जायेगा चुनाव
यह भी तय हो चुका है कि एनडीए अब आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर भी लड़ेगा. आठ-नौ महीनों में हो सकता है बिहार विधानसभा का चुनाव पार्टी सूत्रों का कहना है कि आठ-नौ महीनों के बाद आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी पार्टी नेताओं ने राज्य के हर हिस्से में घूम-घूमकर आम लोगों के मन को टटाेला है. इस चुनाव में जहां कहीं कमियां रह गई हैं, अब पार्टी नेता वहां विशेष जनसंपर्क अभियान चलाकर सभी कुछ दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे. ऐसे में यदि कहा जाये तो इस लोकसभा चुनाव के दौरान ही विधानसभा चुनाव की आधी तैयारियां हो चुकी हैं. अब आधी तैयारियों के लिए रणनीति बनाकर पार्टी कार्यकर्ता काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान