इ-डिटेक्शन सिस्टम से 1.50 लाख वाहनों पर 80 करोड़ रुपये का जुर्माना-
इ-डिटेक्शन सिस्टम से 1.50 लाख वाहनों पर 80 करोड़ रुपये का जुर्माना-
By Mithilesh kumar | April 28, 2025 7:46 PM
संवाददाता, पटनाराज्य में फिटनेस, इन्श्योरेंस और पॉल्यूशन फेल वाहनों के परिचालन किये जाने के मामले में 1.50 लाख वाहनों पर लगभग 80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना सात अगस्त, 2024 से सात अप्रैल, 2025 तक राज्य के विभिन्न टोल प्लाजा से होकर गुजरने के दौरान लगाया गया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य के 31 टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन प्रणाली के माध्यम से फिटनेस, इन्श्योरेंस और पॉल्यूशन फेल वाहनों पर ऑटोमेटिक ई-चालान निर्गत किया जा रहा है. इसके माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं प्रदूषण मुक्त परिवहन को बढ़ावा देना है. ई-डिटेक्शन प्रणाली ने यह सुनिश्चित किया है कि नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई हो. इसके परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है, जिससे राज्य में यातायात सुरक्षित और सुगम बनेगा.
सड़क दुर्घटना में आ सकेगी कमी
फिटनेस फेल वाहनों के सड़कों पर परिचालन से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. ई-डिटेक्शन प्रणाली के प्रभावी संचालन के माध्यम से ऐसे वाहनों की पहचान कर उनके परिचालन पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है. फिटनेस फेल वाहनों की सड़कों से हटाने से तकनीकी खराबियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. वहीं, परिवहन सचिव ने सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सभी दस्तावेज समय पर अपडेट रखें और नियमों का पालन करें. अपने वाहनों के फिटनेस, इंश्योरेंस, और पॉल्यूशन प्रमाण पत्र नवीनीकृत करें ताकि जुर्माना से बच सकें.
सड़क दुर्घटना की स्थिति में मुआवजा
वाहनों का वैध इंश्योरेंस न केवल सड़क सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह किसी भी अनहोनी की स्थिति में मुआवजे की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाता है. दुर्घटना की स्थिति में बीमित वाहन के मालिक और तीसरे पक्ष को वित्तीय सहायता मिलती है. इंश्योरेंस रहने पर वाहन मालिकों को कानूनी विवादों में कम परेशानी होती है.
कुल्हारिया टोल प्लाजा पर सबसे अधिक 26 हजार वाहनों का कटा ई चालान
राज्य के 31 टोल प्लाजा पर नौ माह में सबसे अधिक कुल्हरिया टोल प्लाजा पर 26 हजार वाहनों पर लगभग 12 करोड़ रुपये का ऑटोमेटिक ई-चालान निर्गत किया गया है. वहीं दूसरे स्थान पर पारसोनी खेम टोल प्लाजा है जहां 15 हजार से अधिक वाहनों पर दस करोड़ रुपये का चालान कटा है. जबकि सौकला, दीदारगंज और हरियाबारा टोल प्लाजा पर 15 हजार, 11 हजार और 10 हजार वाहनों का ऑटोमेटिक ई चालान हुआ है.
ई-डिटेक्शन सिस्टम का कार्य
– यह प्रणाली टोल प्लाजों पर वाहनों के फास्टटैग को कैप्चर कर या नम्बर इंट्री कर फिटनेस, इंश्योरेंस, और पॉल्यूशन प्रमाण पत्र की वैधता को स्वचालित रूप से जांचती है.- डॉक्यूमेंट फेल पाए जाने पर ऑटोमेटिक ई-चालान जारी किया जाता है.
– फिटनेस प्रमाण पत्र की वैधता खत्म होना, वाहन का बीमा नवीनीकृत न होना और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र का फेल होना प्रमुख कारण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.