-मंगलवार को हुआ पोर्टल का ट्रायल संवाददाता, पटना विशेष आधार पर तबादले की मांग करने वाले ऐसे शिक्षक, जो अब विभिन्न वजहों से तबादला नहीं चाहते हैं, उनके आवेदनों की वापसी का विकल्प देने शिक्षा विभाग ने मंगलवार की देर शाम इ शिक्षा कोष पोर्टल का ट्रायल किया है. ट्रायल सफल रहा है. आवेदन वापसी के लिए बुधवार को पोर्टल खोला जायेगा.ई शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन वापसी का विकल्प दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के सचिवालय में बीते रोज तमाम शिक्षक इस आशय के आवेदन लेकर पहुंचे थे. उनकी मांग पर सहानुभूति दिखाते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है. सचिवालय पहुंचे कुछ शिक्षकों ने तबादला आवेदन लेने की विभिन्न वजहें सामने आयी हैं. इस संदर्भ में सबसे अहम वजह शिक्षकों की शादियां होना हैं. –
संबंधित खबर
और खबरें