Earthquake: दिल्ली के बाद बिहार में भूकंप से डोली धरती, सीवान बना सेंटर, देखिए लाइव वीडियो

Earthquake: दिल्ली के बाद बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सिवान इसका सेंटर रहा. बिहार में भूकंप का लाइव वीडियो भी सामने आया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 17, 2025 9:10 AM
an image

Earthquake: बिहार में भूकंप के झटके सोमवार को महसूस किए गए हैं. दिल्ली में भूकंप आने के बाद बिहार में भी धरती डोली. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार का सिवान इसका केंद्र रहा. रिक्टर पैमाने पर इसकी तिव्रता 4.0 मापी गयी है. हालांकि इससे किसी तरह के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दिल्ली के बाद बिहार में भी भूकंप आया

सोमवार को सुबह-सुबह दिल्ली में पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए. ठीक कुछ घंटे के बाद बिहार में भी भूकंप का असर लोगों को महसूस किया. सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे से इसकी जानकारी लेते हुए दिखे. अपने घरों की वीडियो भी लोग शेयर कर रहे हैं जिसमें कमरे में छत पर लटका पंखा डोल रहा है.

ALSO READ: Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, बोले लोग- पूरा परिवार घर से बाहर भागा

दिल्ली और आसपास के इलाकों में पहले भूकंप ने दी दस्तक

बता दें कि सोमवार को नयी दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तिव्रता 4.0 थी. सुबह 5 बजकर 35 मिनट के करीब इस भूकंप ने दस्तक दी. अचानक नोएडा व आसपास के भी इलाकों में धरती डोली. लोगों ने बताया कि बेहद डरावना हाल था. भूकंप के झटके इस तरह के थे जो पहले कभी महसूस नहीं किए थे. हालांकि सभी सुरक्षित हैं.

जनवरी में भी बिहार में आया था भूकंप

गौरतल है कि बिहार में भूकंप इसी साल जनवरी में भी आया था. 7 जनवरी को भी भूकंप के झटके बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए थे. उस दौरान भूकंप का केंद्र नेपाल में था और इसका असर बिहार के कई जिलों में दिखा था. अहले सुबह ही उस दिन भी भूकंप ने दस्तक दी थी. डेढ़ महीने के अंदर ये दूसरी बार बिहार में भूकंप आया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version