11 समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलायेगी ईस्टर्न रेलवे, देखें गाड़ी नंबर- रूट और टाइमिंग

Train News: यात्रियों की बढती भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आइये इन ट्रेनों के रूट और टाइमिंग के बारे में जानते हैं.

By Paritosh Shahi | March 29, 2025 9:54 PM
feature

Train News: ईस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गर्मी के मौसम में 11 समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जिसमें से तीन ट्रेन जमालपुर रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी. इसकी जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के पीआरओ डी दत्ता ने दी. उन्होंने बताया कि 11 समर स्पेशल ट्रेन में हावड़ा-नयी जलपाईगुड़ी, सियालदह-जागी रोड, हावड़ा- आनंद विहार, हावड़ा-रक्सौल, कोलकाता -पटना, सियालदह-गोरखपुर, हावड़ा-खातीपुरा, कोलकाता-पुरी समर स्पेशल के अतिरिक्त मालदा टाउन-आनंद विहार, मालदा टाउन-दिल्ली और मालदा टाउन- उधना समर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी.

सभी ट्रेनों की जानकारी

डी दत्ता ने बताया कि 03435 अप मालदा टाउन आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल को मालदा टाउन से प्रातः 9:30 बजे एक ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन अपराह्न 13:30 बजे आनंद विहार पहुंच जायेगी. जबकि 03436 आनंद विहार- मालदा टाउन समर स्पेशल आनंद विहार से 8 अप्रैल को अपराह्न 15:45 बजे मालदा टाउन के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन रात्रि 23:30 बजे आनंद विहार पहुंच जायेगी. आने जाने के क्रम में यह ट्रेन कल 18 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशन शामिल है. इस ट्रेन में जनरल सेकंड क्लास के अतिरिक्त स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच लगे रहेंगे.

पीआरओ ने बताया कि 03413 अप मालदा टाउन- दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 12 अप्रैल की सुबह 7:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन पूर्वाह्न 10:35 बजे दिल्ली पहुंच जायेगी. जबकि दिल्ली से 03414 डाउन समर स्पेशल एक्सप्रेस 13 अप्रैल को मालदा टाउन के लिए अपराह्न 13:35 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन संध्या 17:30 बजे मालदा टाउन पहुंच जायेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से 27 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशन शामिल है. इस ट्रेन में भी जनरल सेकंड क्लास स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच लगे रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: Ara News: कश्मीर से पकड़ा गया तनिष्क शोरूम लूट कांड का अपराधी, रविवार को बड़ा खुलासा कर सकती है पुलिस

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

PRO ने क्या बताया

डी दत्ता ने ने बताया कि गाड़ी संख्या 03417 अप मालदा टाउन- उधना समर स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से 12 अप्रैल को एक ट्रिप के लिए अपराह्न 12:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन मध्य रात्रि 12:45 बजे उधना स्टेशन पहुंच जायेगी. जबकि 03418 डाउन समर स्पेशल एक्सप्रेस उधना से 14 अप्रैल को अपराह्न 12:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन मध्य रात्रि 2:55 बजे मालदा टाउन पहुंच जायेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से 28 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी जिसमें न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशन शामिल है. इस ट्रेन में भी जनरल सेकंड क्लास स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच लगे रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version