Economic Survey: बिहार की विकास दर 14.47 फीसदी, प्रति व्यक्ति आय भी 66 हजार से ऊपर पहुंचा

Economic Survey: उम्मीद है कि इस वर्ष है राज्य की विकास दर दो अंकों में ही होगी.वर्ष 2023-24 में वर्तमान मूल्य पर राज्य की विकास दर 14.47% रहने की उम्मीद है.

By Ashish Jha | February 28, 2025 4:05 AM
an image

Economic Survey: पटना. कैलाशपति मिश्र. बिहार विधानमंडल में शुक्रवार को राज्य का आर्थिक सर्वे उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी पेश करेंगे. इसमें राज्य की आर्थिक विकास की गति के बारे में जानकारी दी जायेगी.पिछले कुछ वर्षों से राज्य की विकास दर लगातार दो अंकों में बनी हुई है. उम्मीद है कि इस वर्ष है राज्य की विकास दर दो अंकों में ही होगी.वर्ष 2023-24 में वर्तमान मूल्य पर राज्य की विकास दर 14.47% रहने की उम्मीद है.विकास दर के मामले में बिहार का देश में चौथा स्थान है. वर्तमान मूल्य पर राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 7.46 लाख करोड़ से बढ़कर 8.54 लाख करोड़ होने की उम्मीद है.

प्रति व्यक्ति आय में 7191 रुपये की बढ़ोतरी

राज्य की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होने का सीधा असर प्रति आय पर भी पड़ना लाजमी है. निश्चित रूप से प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी हुई है.वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार वर्ष 2023-24 में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय 66828 रुपये हो सकती है, जबकि वर्ष 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय 59637 रुपये थी.यानी कि वर्तमान मूल्य पर पिछले एक साल की तुलना में प्रति व्यक्ति आय में 7191 रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. प्रति व्यक्ति आय में 12.05% की वृद्धि होने की उम्मीद है.

वर्ष प्रति व्यक्ति आय रुपये

2019-20 48263
2020-21 46367
2021-22 52379
2022-23 59637
2023-24 66828

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version