Patna News: वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक के करोड़ों रुपये के घोटाला मामले में इडी ने छापेमारी के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी ने वाराणसी में छापेमारी कर बैंक के सीइओ विपिन तिवारी और यूपी के गाजीपुर से विपिन के ससुर रामबाबू शांडिल्य को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दिल्ली से नितिन मेहरा और कोलकाता से संदीप सिंह को गिफ्तार किया गया है. इस मामले में पंकज तिवारी की भी गिरफ्तारी हुई है. नितिन मेहरा, रामबाबू और पंकज को एजेंसी ने शनिवार को इडी की कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. संदीप और विपिन तिवारी से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है. इन दोनों को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया है. रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा. हालांकि इस मामले में जांच एजेंसी बैंक के अध्यक्ष संजीव कुमार को गिरफ्तार करने के लिए जुटी है. विपिन बैंक के सीइओ हैं. उनके ससुर रामबाबू शांडिल्य पर पूर्वांचल सहकारी बैंक में 30 करोड़ का घपला-घोटाला करने का आरोप हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के विधायक आलोक मेहता और उनसे जुड़े लोगों के यहां शुक्रवार को पटना, वाराणसी, दिल्ली, कोलकाता व अन्य 19 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें