ED raid: कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला के ठिकानों पर ED की रेड, पटना से दिल्ली तक खंगाले जा रहे दस्तावेज
ED raid: पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की खबर है. ईडी ने एक बार फिर मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह छापेमारी की है.
By Ashish Jha | July 19, 2024 11:41 AM
ED raid: पटना. विवादों में रही कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला के ठिकानों पर ED की रेड चल रही है. सुबह-सुबह ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की खबर है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह छापेमारी की है. बिहार के पटना, हरियाणा के पंचकूला समेत अन्य शहरों में तलाशी ली जा रही है. पटना के बोरिंग रोड, गंगा प्रोजेक्ट ऑफिस में ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं. विवादों में रही एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है.
मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमें एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह-सुबह दबिश दी है. पटना के अलावा दिल्ली में भी कंपनी के ठिकानों पर रेड चल रही है. कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय समेत प्रोजेक्ट कार्यालयों में भी छापेमारी चल रही हैं. ईडी की टीम ठिकानों पर दस्तावेजों की खोल और पड़ताल कर रही है.
एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज में अगुआनी पुल का निर्माण सिहत कई परियाजना पर काम कर रही है. अगुआनी घाट पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने के बाद यह कंपनी चर्चा में रही थी. इस घटना को लेकर खूब हंगामा हुआ था. अगुवानी पुल का निर्माण कर रही एसपी सिंगला कंपनी के ऊपर की गंभीर आरोप भी लगे थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.