ED Raid: बिहार में ईडी की रेड, बांका में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी

ED Raid: बिहार के बांका में ईडी ने छापेमारी की है. बांका में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश डाली है. एकसाथ कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 22, 2025 11:32 AM
an image

ED Raid: बिहार में ईडी की छापेमारी मंगलवार को हुई है. झारखंड के बोकारो में हुए बहुचर्चित वन भूमि घोटाले को लेकर ये रेड पड़ी है. बिहार, झारखंड और ओडिशा में एकसाथ ये छापेमारी अलग-अलग टीम कर रही है. बिहार के बांका में राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक के घर को ईडी ने खंगाला है. कारोबारी विमल अग्रवाल के घर पर छापा पड़ा है. भागलपुर में भी ईडी रेड की सूचना है.

बांका में राजवीर कंस्ट्रक्शन पर दबिश

सोमवार की सुबह से बिहार, झारखंड, ओडिशा में एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी ईडी ने शुरू की. कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों के ऊपर दबिश डाली गयी है. बिहार के बांका में राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विमल अग्रवाल के घर पर ईडी की टीम पहुंची. बौंसी बाजार निवासी राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक के डैम रोड स्थित आवास एवं कार्यालय पर ईडी ने छापेमारी शुरू की.

ALSO READ: 31 करोड़ के जुर्माने को घटाकर किया 32 लाख, बिहार में इस खनन अफसर पर अब गिरेगी गाज…

बोकारो वन भूमि घोटाले से जुड़ा है मामला…

यह रेड बोकारो के बहुचर्चित वन भूमि घोटाले को लेकर हुई है. 2022 के इस मामले में गलत तरीके से वन विभाग की जमीन की खरीद-बिक्री की गयी थी. इस मामले की जांच सीआईडी ने भी की है. ईडी अब मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही है. इस मामले में FIR दर्ज किए गए थे.

GST की रेड पहले पड़ चुकी है

राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पर पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है. 26 सितंबर 2023 को इस कंपनी पर जीएसटी की छापेमारी हो चुकी है. कंपनी के मालिक का एक मेडिकल शॉप भी है. मंगलवार को ईडी ने आवास और कार्यालय को खंगाला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version