Video: लालू के करीबी RJD विधायक के आवास पर ED की रेड, महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे आलोक मेहता की बढ़ी मुश्किलें
Video: राजद विधायक आलोक मेहता के ठिकानों पर ED की रेड शुक्रवार को हुई है. आलोक मेहता महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | January 10, 2025 9:46 AM
बिहार में ईडी ने फिर एकबार बड़ी कार्रवाई की है. राजद के विधायक आलोक मेहता के आवास में रेड पड़ी है. शुक्रवार को सुबह-सुबह ईडी ने ये छापेमारी शुरू की है जिससे सियासी गलियारे में हड़कंप मचा है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ईडी ने बिहार और यूपी समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. इस क्रम में पटना में राजद विधायक के भी आवास पर ईडी की रेड हुई है.
ईडी ने सुबह-सुबह शुरू की छापेमारी
ईडी की टीम शुक्रवार को सुबह-सुबह पटना के 12 सरदार पटेल मार्ग स्थित विधायक आलोक मेहता के आवास पहुंची. ईडी की टीम ने यहां विधायक के आवास में छापेमारी शुरू कर दी. इसकी जानकारी जब बाहर आयी तो सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया. अचानक हुई इस कार्रवाई की वजह अभी सामने नहीं आयी है. ईडी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे आलोक मेहता
आलोक मेहता को राजद सुप्रीमो लालू यादव का करीबी नेता माना जाता है. आलोक मेहता महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. आलोक मेहता उजियारपुर सीट से जीतकर आते हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को मात दी थी. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में भी लालू यादव ने उन्हें मैदान में उतारा था. आलोक मेहता इस चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता नित्यानंद राय से हार गए थे. इससे पहले आलोक मेहता समस्तीपुर से सांसद भी रह चुके हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.