बिहार के IAS संजीव हंस के करीबियों के 13 ठिकानों पर छापेमारी, 5 राज्यों में ED की रेड

बिहार की जेल में बंद आइएएस अधिकारी संजीव हंस के करीबियों के 13 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. पांच राज्यों में ईडी ने रेड मारा है. जानिए क्या पता चला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 5, 2024 7:23 AM
an image

ED Raid: आय से अधिक संपत्ति मामले मे जेल मे बंद आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर जांच एजेंसी ईडी अपनी दबिश बढ़ाती जा रही है. संजीव हंस की काली कमाई को खपाने वाले उनके कई करीबी ईडी के रडार पर हैं. तमाम सबूतों को जुटाने में लगी ईडी ने मंगलवार की देर रात और बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की. ईडी ने हंस की काली कमायी को खपाने वाले उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर रेड मारा है. ईडी नए-नए सबूत जुटाने में लगी है और इसी क्रम में ये छापेमारी की गयी है. देशभर में अलग-अलग शहरों में छापेमारी की गयी. 5 राज्यों में ईडी की रेड हुई है.

13 ठिकानों को ईडी ने खंगाला

ईडी ने जेल में बंद बिहार के IAS अधिकारी संजीव हंस के करीबियों के 13 ठिकानों को खंगाला है. जयपुर, कोलकाता, दिल्ली, गुरुग्राम और नागपुर में ये छापेमारी की गयी है. गुरुग्राम में उनके एक करीबी के घर की तलाशी ली गयी तो 16 लाख की विदेशी और 23 लाख भारतीय मुद्रा मिले.

ALSO READ: ED ने बिहार के एक IAS और पूर्व विधायक की पत्नियों को क्यों बुलाया? जानिए क्या हुआ है खुलासा…

छापेमारी में करोड़ों रुपए खपाने के सबूत भी मिले!

ईडी की टीम को कई डिजिटल साक्ष्य और दर्जनों बैंक खाते समेत कई दस्तावेज भी छापेमारी में बरामद किए गए हैं. ईडी के सूत्र बताते हैं कि जिनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी वो अभी संजीव हंस के साथ जेल में बंद हैं. छापेमारी में करोड़ों रुपए खपाने के सबूत भी ईडी को मिले हैं. जिनमें अधिकांश पैसे संजीव हंस और उनके कुछ करीबियों के हैं.

शेयर में निवेश की गयी काली कमायी

ईडी के सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिल हैं जिनकी शुरुआती जांच में पता चला है कि संजीव हंस के करीबी ने उनके ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद कई डीमैट खाते खोलकर विभिन्न कंपनियों के शेयर में 60 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. काली कमाई को ठिकाने लगाने के लिए शेयर में निवेश किए गए. इन खातों को सीज करके इसकी जांच की जा रही है. ईडी सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में 70 बैंक खातों में 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version