बिहार : ब्रह्मपुर विधायक के घर पर ईडी की रेड, जानें किस मामले में हो रही है कार्रवाई
बिहार में एक बार फिर ईडी की छोपमारी चल रही है. इसबार क्सर जिले के अंतर्गत ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक के घर ईडी की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी बालू और शराब मामले में हो रही है.
By Ashish Jha | March 20, 2024 10:00 AM
बक्सर. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से चंद घंटे पहले लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई. लालू यादव के बेहद करीबी पार्टी के ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव के घर सुबह 4 बजे से ही ईडी की छापेमारी चल रही है. यह रेड शंभूनाथ यादव के आधा दर्जन से भी अधिक ठिकानों पर चल रही है. आय से अधिक सम्पति के मामले में ईडी की छापेमारी चल रही है. इस दौरान सेंट्रल फोर्सेज के जवानों ने विधायक के आवास को चारों तरफ से सुरक्षा घेरा में ले लिया गया है. अब तक जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार बक्सर जिले के सदर सिमरी ब्रह्मपुर और चक्की प्रखंड क्षेत्र में विधायक से जुड़े कम से कम सात ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है. शंभूनाथ ब्रह्मपुर सीट से लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. पिछले महीने आरजेडी विधायक किरण यादव के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी.
सुबह चार बजे पहुंची ईडी की टीम
जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के अंतर्गत ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक शंभू नाथ सिंह यादव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर आज प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी चल रही है. अब तक जो सूचना मिल रही है, उसके अनुसार बक्सर जिले के सदर, सिमरी, ब्रह्मपुर और चक्की प्रखंड क्षेत्र में विधायक से जुड़े कम से कम सात ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है. पटना से ईडी की 14 टीमें छापेमारी के लिए निकली थीं. विधायक का पैतृक आवास चक्की प्रखंड मुख्यालय में है यहां उनकी आटा मिल और एक बड़ा निजी स्कूल भी चलता है. एक बड़े अस्पताल का भी विधायक निर्माण करा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ईडी की टीम सुबह 4:00 बजे ही चक्की पहुंच गई थी.
ब्रह्मपुर के विधायक राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते रहे हैं. लालू यादव अक्सर उनके निजी आयोजनों में शामिल होने आते रहे हैं. कुछ महीने पहले विधायक के बेटे की शादी में भी राजद अध्यक्ष चक्की पहुंचे थे और यहां अच्छा वक्त भी गुजारा था. बीते सप्ताह राजद अध्यक्ष के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी यहां आए थे और विधायक के साथ एक निजी आयोजन में शामिल हुए थे. विधायक का पटना बक्सर फोरलेन पर बिहटा के पास एक होटल है. इनका दूसरा होटल गाजीपुर बलिया हाईवे पर उत्तर प्रदेश की सीमा में है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.