ED Raid: संजीव हंस के करीबी इंजीनियर के घर पहुंची ED, होटल समेत दो ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
ED Raid: आईएएस संजीव हंस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. ED की टीम संजीव हंस के करीबी जूनियर इंजिनियर के घर छापेमारी की है. बता दें कि सुनील कुमार के घर और होटल में रेड चल रही है.
By Abhinandan Pandey | December 28, 2024 1:21 PM
ED Raid: आईएएस संजीव हंस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि ED की टीम संजीव हंस के करीबी और उनकी अवैध तरीके से अर्जित की गई कमाई का निवेश करने वाले कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने आज सुबह पुल निर्माण विभाग के जूनियर इंजिनियर के घर छापेमारी की है. टीम ने इंजीनियर के पटना और गया दो ठिकानों पर रेड मारी है. पुल निर्माण विभाग के जूनियर इंजिनियर सुनील कुमार के घर और होटल में रेड चल रही है.
आईएएस संजीव हंस की कुल सात संपत्तियां हैं जब्त
बता दें कि, आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस अधिकारी संजीव हंस फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं. वहीं, इसी मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए संजीव हंस की संपत्ति को अटैच किया और ईडी ने IAS अधिकारी के कुल 7 संपत्तियों को जब्त किया है.
बता दें कि ED ने संजीव हंस की दिल्ली, नागपुर और जयपुर की संपत्ति को जब्त की है. संपत्ति की कीमत करीब 23 करोड़ 72 लाख रुपए बताए जा रहे हैं. IAS संजीव हंस के नागपुर में जमीन के तीन प्लॉट, दिल्ली में एक फ्लैट और जयपुर में तीन फ्लैट्स को ईडी ने जब्त कर रखा है. संजीव हंस बड़ी चालाकी से इन संपत्तियों के मालिक बने थे. ऊर्जा विभाग में ठेकेदारी करने वाले प्रवीण कुमार चौधरी, कोलकाता के कारोबारी पुष्पराज बजाज और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर यह संपत्तियां रजिस्टर्ड कराई गई थी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.