शिक्षा विभाग ने घोषित किया ‘Teacher Of The Month’, एस सिद्धार्थ ने 12 शिक्षकों को किया सम्मानित

Teacher Of The Month: एसीएस की इस नई पहल से शिक्षकों में उत्साह है. उन्होंने ने इस सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक बताया है.

By Ashish Jha | December 18, 2024 1:55 PM
an image

Teacher Of The Month: पटना. शिक्षा विभाग ने ‘Teacher Of The Month’ की घोषणा कर दी है. राज्य के एक दर्जन शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है. एसीएस एस सिद्धार्थ ने उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार के 12 शिक्षकों को सम्मानित किया है. एसीएस की तरफ से सभी 12 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र सौंपा गया. एस सिद्धर्थ ने उन्हें माह का उत्कृष्ट शिक्षक यानी ‘Teacher Of The Month’ बताया है. एसीएस की इस नई पहल से शिक्षकों में उत्साह है. उन्होंने ने इस सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक बताया है.

ये शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षा विभाग ने जिन 12 शिक्षकों को सम्मानित किया है उनमें, गोपालगंज के शिक्षक सुधांशु कुमार, जमुई की शिक्षिका अलका भारती, किशनगंज के शिक्षक शाबाद कमर, मधेपुरा के शिक्षक विकास कुमार, मुजफ्फरपुर के शिक्षक पवन कुमार, पटना की शिक्षिका ममता यादव, पूर्वी चंपारण की शिक्षिका प्रज्ञा प्रिया, समस्तीपुर के शिक्षक गौतम बिहारी, सीवान के शिक्षक बीरबल पंडित, सितामढ़ी की शिक्षिका प्रियंका कुमारी, सीतामढ़ी के ही शिक्षक मो.इंजामामुल हक और समस्तीपुर के शिक्षक रामानुराग शामिल हैं. सभी शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के प्रति आभार जताया है.

नयी पहल से शिक्षकों में उत्साह

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों से संवाद की नई पहल की है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ पिछले कुछ दिनों से वीडियो कॉल कर अगल-अलग जिलों के शिक्षकों से बात कर रहे हैं. इस दौरान एससीएस के समक्ष स्कूलों में व्याप्त खामियों के साथ साथ कुछ अच्छी चीजें भी सामने आ रही हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ लापरवाही को देखकर जहां सख्त एक्शन ले रहे हैं तो वहीं अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का काम भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के विभिन्न जिलों के एक दर्जन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version