बिहार के शिक्षा विभाग ने सभी DM को दिया ये सख्त निर्देश, तीन दिन के भीतर कर लेना होगा ये काम

Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग में ई-शिक्षा कोष के तहत डेटा में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं. 10.29 लाख छात्रों के डेटा में त्रुटियां हैं, जिसमें जन्मतिथि, बैंक खाता और अभिभावकों के नाम शामिल हैं. विभाग ने इन त्रुटियों को सुधारने के लिए तीन दिन का समय दिया है.

By Anshuman Parashar | February 5, 2025 6:17 PM
feature

Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षा कोष के जरिए छात्रों की जानकारी को ऑनलाइन दर्ज किया था, लेकिन अब पोर्टल पर गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं. जिनमें ढाई हजार बच्चों के माता-पिता के नाम एक ही दर्ज हो गए हैं.

जिला अधिकारियों को तीन दिन में सुधार का निर्देश

ई-शिक्षा पोर्टल पर 4.5 लाख छात्रों के बैंक खाते एक से अधिक छात्रों के नाम से जुड़ गए हैं. इसके अलावा, 5.26 लाख छात्रों की जन्मतिथि भी उनकी कक्षा के अनुरूप गलत पाई गई है, जिससे विभाग के अधिकारियों में चिंता का माहौल है. शिक्षा विभाग ने सभी DM को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे तीन दिन के भीतर इन त्रुटियों को सुधारें. विभाग का मानना है कि यह लापरवाही निचले स्तर पर हुई है, जिससे समय-समय पर नई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.

10.29 लाख छात्रों का डेटा त्रुटिपूर्ण

ई-शिक्षा कोष पर कुल 10.29 लाख छात्रों का डेटा त्रुटिपूर्ण पाया गया है, जिसमें जन्मतिथि, बैंक खाता विवरण और अभिभावकों के नाम जैसी महत्वपूर्ण जानकारी गलत पाई गई है. विभाग अब इस डेटा को सुधारने के लिए जल्द कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.

ये भी पढ़े: पटना के नर्सिंग होम में डॉक्टर के ड्राइवर ने लगायी फांसी, जानिए वजह

देर से मिलने वाली सरकारी सुविधाएं हो सकती हैं प्रभावित

यदि त्रुटियों को सही समय पर सुधारा नहीं जाता, तो छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति और अन्य सरकारी सुविधाओं में देरी हो सकती है. विभाग इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाने का प्रयास कर रहा है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय में त्रुटियां ठीक नहीं होतीं, तो जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए आवश्यक माना जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version