Bihar Teacher Salary: शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए जारी किया 3278 करोड़ रुपये, नए साल का मिला तोहफा
Bihar Teacher Salary: बिहार शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3278 करोड़ जारी किया है. इससे सरकार स्कूलों के शिक्षकों के जल्द सैलरी मिलेगी.
By Paritosh Shahi | January 2, 2025 2:50 PM
Bihar Teacher Salary: नए साल में बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए खुशखबरी आई है. सैलरी मिलने का इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan) के तहत 3,278 करोड़ रुपये जारी किए हैं. यह राशि सभी जिलों को भेज दिए गए हैं. विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक शिक्षकों को उनके खातों में जल्दी से जल्दी सैलरी का भुगतान किया जाए. शिक्षकों को यह राशि सहायक अनुदान के रूप में दी गई है. आदेश में बताया गया है कि शिक्षकों को नवंबर महीने की सैलरी पहले ही दी जा चुकी है, और अब दिसंबर तथा आगामी महीनों की सैलरी का भुगतान किया जाएगा. इससे हजारों शिक्षकों को वित्तीय राहत मिलेगी.
इस जिले के नियोजित टीचर्स के लिए खुशखबरी
शिक्षा विभाग ने शेखपुरा जिले में सेवा दे रहे 1163 नियोजित शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है. 1163 शिक्षक अब राज्य कर्मी बन गए हैं. इन शिक्षकों को यह दर्जा सरकार द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा में सफलता पाने के बाद मिला है. ये सभी शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे. 1163 शिक्षकों में पहली से बारहवीं तक के शिक्षक-शिक्षिका शामिल हैं. राज्यकर्मी का दर्जा मिलने से एक दिन पहले इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. शेखपुरा के सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर ये नियुक्ति पत्र बांटे गए.
जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) विनोद कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि सक्षमता परीक्षा पास करने और काउंसलिंग के बाद इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. सभी शिक्षकों को 1 से 7 जनवरी तक अपने स्कूल में पढ़ाना होगा. एक सप्ताह योगदान के बाद ही ये सभी विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि दूसरी सक्षमता परीक्षा पास करने वालों की काउंसलिंग भी चल रही है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और अन्य शिक्षकों को स्थायी नौकरी मिल जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.