Bihar School: बिहार में बनने जा रहा है 20 सुपर स्कूल, प्राइवेट स्कूल भी लगेंगे फीके, जानें नाम
Bihar School: बिहार शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों को मॉडर्न बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. किस जिले में कितने सुपर स्कूल बनाये जायेंगे और इनमें क्या-क्या सुविधाएं होगी आइये जानते हैं.
By Paritosh Shahi | February 4, 2025 3:10 PM
Bihar School: बिहार की नीतीश सरकार अब राज्य के सरकारी स्कूलों को महंगे प्राइवेट स्कूलों के समान सुविधाएं प्रदान करने की योजना बना रही है. बिहार शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को मॉडर्न बनाने के लिए कदम उठाए हैं. इन सुपर स्कूलों में अब डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, खेल परिसर और कॉन्सर्ट हॉल जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. शिक्षा विभाग ने इसके लिए बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से 20 स्कूलों का चयन किया है, जिनमें राजधानी पटना के चार स्कूल भी शामिल हैं. इन सभी चयनित स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह डेवेलोप किया जाएगा.
किन सुविधाओं से लैस होंगे स्कूल
शिक्षा विभाग ने बताया कि फिलहाल राज्य के 20 स्कूलों को मॉडर्न स्कूल के रूप में विकसित का निर्णय हुआ है. विभाग अपनी निगरानी में इन स्कूलों में मेट्रो सिटीज में चल रहे प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करेगा. इन 20 स्कूलों में स्मार्ट क्लास, म्यूजिक क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कॉन्सर्ट हॉल, कंप्यूटर लैब, वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क, आर्गेनिक फार्मिंग , लैब, स्कूलों में सोलर एनर्जी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित अन्य सुविधाएं होगी. शिक्षा विभाग के मुताबिक अगर इन 20 स्कूलों में यह योजना सफल रही तो अगले चरण में दूसरे चरण में फिर 20 स्कूलों को चिह्नित करके विकसित किया जाएगा. फिलहाल, इन स्कूलों को सुपर स्कूल बनाने के लिए 2026 तक का लक्ष्य रखा गया है.
कितनी लागत आएगी
बिहार सरकार ने बताया कि 20 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों के रूप में विकसित करने के लिए 91.15 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. शिक्षा विभाग ने स्कूलों को पैसे का आवंटन बिल्डिंग की स्थिति, एरिया, लोकेशन और इससे छात्रों को होने वाले फायदे को ध्यान में रख करके किया है. सभी मानकों को परखने के बाद विभाग ने 7 स्कूलों को लगभग 35 करोड़ रुपए, 5 स्कूलों को 32 करोड़ रुपए और 8 स्कूलों को 24 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है.
शिक्षा विभाग ने जिन स्कूलों को सुपर स्कूल बनाने का निर्णय लिया है उनमें पटना कॉलेजिएट, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल (पटना), शहीद राजेंद्र सिंह उच्च विद्यालय (गर्दनीबाग), राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग (पटना), बेलोरी (पूर्णिया), राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (पूर्णिया), जिला स्कूल छपरा, राजकीय उच्च विद्यालय तारापुर (मुंगेर), राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय महुली (मुंगेर), जनता उच्च विद्यालय जीवछघाट (दरभंगा), राजकीय इंटर विद्यालय मुजफ्फरपुर, राजकीय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुर्की (मुजफ्फरपुर), राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (भागलपुर), लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय(भागलपुर), जिला स्कूल (गया), रंगलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरघाटी (गया), अंचित शाह उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, छपरा, प्लस टू बीकेडी उच्च माध्यमिक विद्यालय, दरभंगा, चगछिया प्रियव्रत उच्च विद्यालय, सहरसा और ली एकेडमी फारबिसगंज, (अररिया) को चुना गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.