Also Read: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नये मामले सामने आये, खगड़िया में सबसे अधिक 15 केस, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 1573
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया भी जारी है. तैयारियां अंतिम चरण में हैं. रिजल्ट के लिए वेबसाइट पर काम किया जा रहा है. ऐसे में लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि मैट्रिक का रिजल्ट दो-से-तीन दिन में जारी कर दिया जायेगा. बुधवार या गुरुवार को रिजल्ट जारी होने की संभावना जतायी जा रही है.
Also Read: ईद को लेकर सरकार ने दिया मई का वेतन 20 मई से देने का निर्देश : सुशील मोदी, कहा- सरकार सर्विस मोड में, विपक्ष चुनाव मोड में
मालूम हो कि बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं को मुख्यालय मंगा कर रख लिया गया है. उत्तर पुस्तिकाएं वज्र गृह में रखी गयी हैं. बिहार बोर्ड ने हर जिले के टॉपर की कॉपी सभी 38 जिलों में कर्मियों को भेज कर मंगवायी है. प्रत्येक जिले में दो-दो बोर्ड कर्मियों को कॉपी लाने के लिए भेजा गया था. 10वीं के टॉपर की कॉपियां दोबारा चेक करने के बाद छात्रों का इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया अपनायी गयी है. मालूम हो कि इंटर के परीक्षार्थियों का इंटरव्यू व्हाट्सएप के जरिये लिया गया था. बोर्ड के कर्मचारी रिजल्ट को कंपाइल कर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. टॉपरों के इंटरव्यू और वेरिफिकेशन के बाद ही रिजल्ट को जारी किया जायेगा.
Also Read: देश के 29 अलग-अलग हिस्सों से बिहार के 20 स्टेशनों पर आज आयेंगी 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में हुई देरी
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने की प्रक्रिया रोक देनी पड़ी थी. इसके बाद छह मई से कॉपियों की जांच शुरू की गयी थीं. मालूम हो कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन सात मार्च से शुरू हुआ था और यह 25 मार्च तक खत्म किया जाना था.
Also Read: इटावा में ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह किसानों की मौत, बेचने जा रहे थे सब्जी, CM योगी ने किया मुआवजे का एलान