सूर्यकांत पासवान ने की थी ये मांग
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महागठबंधन में शामिल सीपीआई के एमएलए सूर्यकांत पासवान ने बिहार सरकार से सवाल पूछकर शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अपडेट देने की मांग की. विधानसभा में पासवान ने कहा कि कुछ महीने पहले बिहार के 1.90 लाख शिक्षकों ने तबादले का आवेदन दिया था. सरकार को बताना चाहिए कि कब तक शिक्षकों को अपने होम डिस्ट्रिक्ट में ट्रांसफर करने का लक्ष्य रखती है?
इसे भी पढ़ें: बजट सत्र के बीच आंगनबाड़ी सेविकाओं का बवाल, कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव, दी बड़ी चेतावनी
शिक्षा मंत्री ने बताया किस आधार पर होगा ट्रांसफर
सूर्यकांत पासवान के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग ने पिछले दिनों गंभीर रोगों से ग्रस्त 40 से ज्यादा शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. इन शिक्षकों की जो मांग थी उसे पूरी की गई. फिलहाल शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के 1 लाख 90 हजार आवेदन सरकार के पास आए हैं. शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि स्क्रूटनी के बाद टीचर जिस जिले में जाना चाहेंगे, उन्हें वहां पोस्टिंग दी जाएगी. लेकिन सबसे पहले यह देखा जायेगा कि कहां कितनी वैकेंसी है. नियम के मुताबिक शिक्षकों से आवेदन में पोस्टिंग की 10 जगहों के विकल्प मांगे गए. मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग का सॉफ्टवेयर लगभग तैयार हो गया है.जल्द की ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं