Bihar Teacher Transfer: 1.90 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, बताया कब तक मिलेगी पोस्टिंग

Bihar Teacher Transfer Posting News: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विभाग के पास 1.90 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर के आवेदन आए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कब तक इनकी स्क्रूटनी की जाएगी.

By Paritosh Shahi | March 4, 2025 3:31 PM
an image

Bihar Teacher Transfer Posting News: बिहार के लाखों शिक्षकों को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ट्रांसफर को लेकर अपडेट दिया है. सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने जब शिक्षा विभाग से ट्रांसफर नीति को लेकर सवाल उठाया तो जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में 1.90 लाख शिक्षकों का तबादला जल्द किया जाएगा. मंत्री ने अगले दो महीने के भीतर ट्रांसफर के लिए आए सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करने का दावा किया. इसके बाद वैकेंसी के हिसाब से स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी.

सूर्यकांत पासवान ने की थी ये मांग

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महागठबंधन में शामिल सीपीआई के एमएलए सूर्यकांत पासवान ने बिहार सरकार से सवाल पूछकर शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अपडेट देने की मांग की. विधानसभा में पासवान ने कहा कि कुछ महीने पहले बिहार के 1.90 लाख शिक्षकों ने तबादले का आवेदन दिया था. सरकार को बताना चाहिए कि कब तक शिक्षकों को अपने होम डिस्ट्रिक्ट में ट्रांसफर करने का लक्ष्य रखती है?

इसे भी पढ़ें: बजट सत्र के बीच आंगनबाड़ी सेविकाओं का बवाल, कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव, दी बड़ी चेतावनी

शिक्षा मंत्री ने बताया किस आधार पर होगा ट्रांसफर

सूर्यकांत पासवान के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग ने पिछले दिनों गंभीर रोगों से ग्रस्त 40 से ज्यादा शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. इन शिक्षकों की जो मांग थी उसे पूरी की गई. फिलहाल शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के 1 लाख 90 हजार आवेदन सरकार के पास आए हैं. शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि स्क्रूटनी के बाद टीचर जिस जिले में जाना चाहेंगे, उन्हें वहां पोस्टिंग दी जाएगी. लेकिन सबसे पहले यह देखा जायेगा कि कहां कितनी वैकेंसी है. नियम के मुताबिक शिक्षकों से आवेदन में पोस्टिंग की 10 जगहों के विकल्प मांगे गए. मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग का सॉफ्टवेयर लगभग तैयार हो गया है.जल्द की ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version