दानापुर. पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार निरंजन कुमार माेकरी अरवल, दीपक कुमार काजीचक रासीमपुर अरवल, आर्यन राज अरवल, प्रिंस कुमार राजापर अरवल, विक्की कुमार हथियौरी पकडीवरमा नवादा, सत्येंद्र प्रसाद मिरिविद्या चक्रवाय वारिसलीगंज नवादा व आयुष कुमार रसनपुर जमालपुर वारिसलीगंज नवादा निवासी है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से 43, 200 नकद रुपये, 10 स्मार्ट फोन, एक बाइक, एक कार, विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड, एचडीएफसी बैंक का एक आइडी कार्ड, दो स्कैनर मशीन, विभिन्न बैंक की 6 पासबुक, 3 पैनकार्ड, 4 आधार कार्ड, एक मोटर आइडी कार्ड, स्कैनर व दो सिम कार्ड बरामद किया गया है. सोमवार को एएसपी भानू प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय साइबर गिरोह को बदमाश पटना, नवादा, अरवल जिले से संचालित करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें