पटना . पटना जंक्शन पर ट्रेनों से यात्रियों का मोबाइल व आभूषण चोरी करने वाले गिरोह को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को रेल एसपी एएस ठाकुर ने प्रेसवार्ता करके बताया कि पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर आठ व्यक्ति पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे. सभी व्यक्तियों को रेल पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ में सबने कबूला कि वे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों का चकमा देकर मोबाइल व आभूषण चोरी किया करते हैं. जहानाबाद के उटामदारपुर निवासी विकास कुमार, सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर निवासी मो सागीर, राजधानी के धनरुआ थाना क्षेत्र के निवासी सुजीत कुमार, मोकामा वार्ड संख्या-9 निवासी सुमित कुमार, सीतामढ़ी के बखरी निवासी रितु कुमार, वैशाली जिले के महुआ सुपौल निवासी राजा कुमार, सहरसा जिले के महुआ बाजार निवासी नीतीश कुमार, आलमगंज थाना के मीना बाजार निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी एएस ठाकुर ने यह भी बताया कि सभी चोर का इतिहास पहले से कई थानों में दर्ज है. जिसमें रेल थाना पटना जंक्शन समेत आलमगंज थाने में इनपर मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास 10 चोरी के मोबाइल भी बरामद किये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें