एनएच पार करती वृद्धा की बाइक से टक्कर, मौत

पटना-गया-डोभी एन एच-22 के मसौढ़ी थाना स्थित नउआबाग व नदौल चेकपोस्ट के पास अलग अलग दो सड़क दुर्घटना घटित हो गयी.

By MAHESH KUMAR | March 19, 2025 12:44 AM
an image

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

पटना-गया-डोभी एन एच-22 के मसौढ़ी थाना स्थित नउआबाग व नदौल चेकपोस्ट के पास अलग अलग दो सड़क दुर्घटना घटित हो गयी. जिसमें एक वृद्धा की मौत हो गयी, वहीं दोनों जगहों पर चार बाइक सवार युवक जख्मी हो गये. तीन युवक को गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया .

पहली घटना एनएच-22 स्थित नउआबाग के पास मंगलवार की शाम घटित हुई. जब नउआबाग की वृद्धा स्वर्गीय बालकिशुन यादव की विधवा फुलमंती देवी सड़क पार कर रही थी इसी दौरान पटना की ओर से आ रही एक बाइक सवार ने वृद्धा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वही बाइक सवार जहानाबाद के घोसी थाना स्थित महमदपुर निवासी नरेश यादव के पुत्र जितेन्द्र कुमार (30 वर्ष) बाइक समेत सड़क पर फेका गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये .

इधर, पुलिस जितेन्द्र को अनुमंडल हास्पिटल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. वहीं दूसरी घटना पहली घटना के कुछ देर बाद नदौल चेकपोस्ट के पास घटित हुई, जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन युवक जख्मी हो गये. पुलिस ने बताया कि जहानाबाद के मुठेर निवासी उपेन्द्र प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार(23 वर्ष) पटना की ओर से आ रहा था. इसी दौरान राॅग साइड से विपरित दिशा से जा रही एक बाइक ने रोहित की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सड़क पर फेका गया और उसपर सवार तीनों युवक जख्मी हो गये.

पुलिस ने बताया कि रोहित अपनी बाइक पर अकेले था जबकि दूसरी बाइक पर धनरूआ के नसरतपुर निवासी डोमन प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार(24 वर्ष) व मसौढ़ी के महराजचक निवासी बिक्की कुमार (30 वर्ष) सवार थे. पुलिस ने बताया कि बिक्की व रोहित को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version