आज शाम तीसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों में थम जायेगा चुनाव प्रचार

पटनालोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम छह बजे से थम जायेगा. तीसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार (सात मई) को मतदान कराया जायेगा. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा. तीसरे चरण में पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में कुल 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:02 PM
an image

पांच सीटों पर होगा मतदान, 54 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य संवाददाता, पटना लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम छह बजे से थम जायेगा. तीसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार (सात मई) को मतदान कराया जायेगा. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा. तीसरे चरण में पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में कुल 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. तीसरे चरण के 54 प्रत्याशियों में तीन महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी है. इस चरण में 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं , जबकि 21 प्रत्याशी विभिन्न दलों से हैं. 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है. इनमें तीन प्रत्याशी जदयू से है, एक प्रत्याशी भाजपा से और एक लोजपा (रा) पार्टी के हैं. राजद के तीन प्रत्याशी, एक वीआईवी एवं एक सीट वाम दल का उम्मीदवार मैदान में हैं. मायावती की बहुजन समाज पार्टी सभी पांच सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. कुल 98,60,397 मतदाता करेंगे मतदान पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 51,29,473 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 47,30,602 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 322 है. इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है. पांच लोकसभा क्षेत्र में हैं कुल 9848 मतदान केंद्र चुनाव आयोग की ओर से सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 13 चलंत मतदान केंद्र हैं. इनमें झंझारपुर में 2037 सुपौल में 1895 अररिया में 2004 मधेपुरा में 2047 और खगड़िया में 1865 मतदान केंद्र बनाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version