पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है, वहीं निर्वाचन आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. बताया जाता है कि बिहार निर्वाचन आयोग ने सूबे के मान्यता प्राप्त दलों की एक बैठक बुलायी है.
बिहार निर्वाचन आयोग के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी बीके सिंह के मुताबिक बिहार के सभी मान्यता प्राप्त दलों, जिन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से सिंबल मिले हैं, को सुझाव के लिए बुलाया है. बैठक में मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. निर्वाचन आयोग ने 26 जून को तीन बजे का समय निर्धारित किया है.
Also Read: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रिटायर्ड डीएसपी ने की खुदकुशी, मौके से सुसाइड नोट और पिस्टल बरामद
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों से सुझाव लिये जायेंगे. साथ ही कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेन्सिंग को लेकर किये गये नियमों में बदलाव की जानकारी भी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को बताये जायेंगे.
Also Read: Floods in Bihar: नेपाल के संबंधित अफसरों के साथ समन्वय कर सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करें : CM नीतीश
इसके अलावा निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव कराये जाने को लेकर बैठक में शामिल राजनीतिक दलों से सुझाव लेगा. बताया जाता है कि बैठक में राजनीतिक दलों से चुनाव की डिजिटल तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जायेगी. मालूम हो कि कोरोना संकट के कारण बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल डिस्टेन्सिंग को लेकर ज्यादा बूथों की तैयारी निर्वाचन आयोग द्वारा की गयी है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान