बिहार चुनाव से पहले दीघा और गया शहरी सीट के मतदाता पिछड़े, चुनाव आयोग ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े

Bihar Election 2025: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शहरी मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी इलाकों में सहभागिता कम है और यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक संकेत है.

By Abhinandan Pandey | July 12, 2025 8:55 PM
an image

Bihar Election 2025: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य के शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान 25 जुलाई 2025 तक चलेगा और इसमें हर मतदाता की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी.

दीघा और गया टाउन के मतदाता पिछड़े

उन्होंने बताया कि जहां ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को लेकर लोगों में उत्साह है और 77% गणना प्रपत्रों का संकलन हो चुका है, वहीं शहरी क्षेत्रों में यह भागीदारी चिंताजनक रूप से कम है. उदाहरण के तौर पर दीघा विधानसभा क्षेत्र में 64%, कुम्हरार में 67%, गया टाउन में 69% और मुजफ्फरपुर टाउन में 70% प्रपत्र ही अब तक जमा हुए हैं.

BLO घर-घर जाकर बांट रहे गणना प्रपत्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शहरी मतदाता अक्सर निर्वाचन प्रक्रिया से दूरी बनाए रखते हैं, जिसका असर वोटिंग प्रतिशत पर भी पड़ता है. यही कारण है कि आयोग द्वारा ‘हर घर दस्तक’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें BLO और नगर निकाय कर्मी घर-घर जाकर Enumeration Form (गणना प्रपत्र) वितरित कर रहे हैं. इस फॉर्म में नाम, EPIC नंबर, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य विवरण भरकर देना होता है.

आयोग की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं फॉर्म

उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता अपना Prefilled गणना प्रपत्र आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. जिनके पास अभी दस्तावेज नहीं हैं, वे बाद में भी 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 के बीच दावा-आपत्ति अवधि में आवश्यक दस्तावेज BLO को सौंप सकते हैं.

पुनरीक्षण अभियान में भाग लेने की अपील

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दोहराया, “आपकी एक पहल लोकतंत्र की दिशा बदल सकती है. इसलिए पुनरीक्षण अभियान में भाग लें और यह सुनिश्चित करें कि आपका नाम आगामी 01 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची में अवश्य शामिल हो. लोकतंत्र आपकी भागीदारी से ही मजबूत होता है.”

Also Read: बिहार की ब्‍यूटी क्‍वीन IPS नवजोत सिमी को मिली ये नई जिम्मेदारी, वैभव शर्मा बने CID पटना के एसपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version