विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, आयोग ने दिये बूथ लेवल एजेंटों को टिप्स

विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, आयोग ने दिये बूथ लेवल एजेंटों को टिप्स

By Mithilesh kumar | May 10, 2025 7:37 PM
an image

संवाददाता,पटना विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के तहत बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए ) का प्रशिक्षण सत्र शनिवार को पटना स्थित जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक अनुसंधान संस्थान में शुरू हुआ. यह प्रशिक्षण 10 मई से 26 मई तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी जिलों से आये राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के एजेंटों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण के पहले दिन ई-रोल की जानकारी, नामावली अद्यतन की प्रक्रिया, इआरओ और एइआरओ की भूमिका, बीएलए और बीएलओ के दायित्वों के अलावा निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता की जिम्मेदारियों की जानकारी दी गयी. सत्र के उद्घाटन अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया में बूथ लेवल एजेंटों की भूमिका अहम होती है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य एजेंटों को प्रक्रिया की जानकारी देकर पारदर्शिता और भरोसे को मजबूत करना है. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में अशोक प्रियदर्शी, मनोज कुमार सिंह, राजेंद्र कर्मशील, संजय कुमार मिश्रा, देवव्रत मिश्रा, प्रियंका सिन्हा, शिखा सिन्हा, राज्य मीडिया नोडल पदाधिकारी कपिल शर्मा और जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत रंजन शामिल थे. समापन सत्र में प्रश्नोत्तर का आयोजन कर प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक जरूरी कदम है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version