संवाददाता, पटना : राजधानी में औद्योगिक इकाइयों को बिजली कनेक्शन लेना और भी आसान हो जायेगा. आवेदन के महज 15 दिनों में हर हाल में स्मार्ट मीटर इंस्टाल कर दिया जायेगा. बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए पेसू समेत अन्य सभी बिजली कंपनियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, बिजली अधिकारियों ने बताया कि पेसू अंतर्गत बड़ी औद्योगिक इकाइयों को 19 किलोवाट का नया कनेक्शन लेने के लिए कोई सिक्योरिटी भी नहीं देनी होगी. इसके अलावा नये कनेक्शन पर 1.5 प्रतिशत की सब्सिडी भी देने का निर्णय लिया है. सूत्रों के अनुसार स्मार्ट मीटर इंस्टाॅलेशन के लिए नया स्टॉक आ चुका है. फिलहाल शहर के 13 बिजली प्रमंडलों में 10 हजार बैकलॉग हैं, जिनके लिए मीटर मुहैया कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें