संवाददाता, पटना जक्कनपुर थाने के न्यू बंगाली टाेला, समता पथ में जलजमाव के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय ठेला चालक सेठ कुमार केसरी की माैत हाे गयी. पानी में दौड़ रहे करंट के कारण वे पानी में गिर गये और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जहां घटना हुई है, उसकी ही कुछ दूरी पर वे अपनी पत्नी सुनीता देवी व अन्य परिजनों के साथ रहते थे. मंगलवार काे वे घर का सामान लेने के लिए दुकान जा रहे थे. जैसे ही पानी में घुसे वैसे ही करंट लगने के कारण पानी में गिर गये. लोगों ने उन्हें उठाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि एक कुत्ते की भी करंट लगने से मौत हो गयी. स्थानीय लाेगाें ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण उन्हें करंट लगा और मौत हो गयी. उन्हें लोग बचाने के लिए गये तो वे लोग भी मर सकते थे. लेकिन समय पर करंट रहने की जानकारी मिल गयी. सेठ केसरी मूल रूप से मसाैढ़ी के कैलूचक के रहने वाले थे. वे न्यू बंगाली टोला में किराये का कमरा लेकर रहते थे और अपने परिवार का जीवनयापन कचरा को ठेला पर उठा कर करते थे. वे घर के अकेले कमाने वाले थे. उन्हें दाे बेटा और एक बेटी है. बड़ा बेटा गाेलू पिता के काम में सहयोग करता है. जबकि छोटा बेटा एक दुकान में सेल्समैन की नौकरी करता है. उनकी बेटी की शादी हो चुकी है लेकिन उसके भी पति की मौत हो चुकी है. इधर, गोलू ने मुखाग्नि दी और गुलबी घाट पर अंतिम दाह-संस्कार कर दिया गया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि करंट लगने से मौत हुई है. यूडी केस दर्ज कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें