संवाददाता, पटना नवनिर्माणाधीन मकानों पर चोरों की नजर है. चोरों ने आशियाना दीघा रोड के चंद्र विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान से 3.45 लाख रुपये के बिजली के तार व अल्यूमिनियम पाइप गायब कर दिया. इस संबंध में संजय कुमार ने वर्मा ने राजीव नगर थाने में केस दर्ज करा दिया है. राजीव नगर पुलिस को संजय कुमार ने बताया है कि चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इसके बाद तस्वीर के आधार पर पहचान कर ली गयी है. संजय वर्मा ने दो को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें