संवाददाता, पटना : राजधानी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचते ही बिजली की दैनिक खपत 712 मेगावाट तक पहुंच गयी, जाे इस साल का सर्वाधिक है. इसके कारण शनिवार की देर रात फुलवारी, कदमकुंआ, बेऊर समेत कई फीडरों में ओवरलोडिंग के कारण रातभर विद्युत आपूर्ति में बाधा आयी. वहीं, पेसू पश्चिम के फुलवारीशरीफ फीडर की बिड़ला कॉलोनी, वाल्मी इलाके में शनिवार की रात आठ बजे से रात 12 बजे तक टिपिंग के कारण बिजली आती-जाती रही, जिससे इन मुहल्लों में रहने वाले करीब 50,000 से अधिक लोग परेशानी रहे. कदमकुआं में भी देर रात बिजली तार में आग लगने से बिजली कट गयी. हालांकि, 20 मिनट के बाद बिजली बहाल कर दी गयी. कंकड़बाग-1 बिजली प्रमंडल के कई मुहल्लों में रात 11 बजे एक घंटे से अधिक बिजली कटने से इलाके में लोगों की भीषण गर्मी के कारण नींद खराब हो गयी. वहीं, कंकड़बाग-1 के आजाद नगर, खासमहल, एमआइजी चिड़ैयांटाड, रामविलास चौक में बिजली आंख-मिचौली खेलती रही. बेऊर में ट्रांसफॉर्मर ट्रिप हाेने के कारण महावीर कॉलोनी, हरनीचक में भी कई बार बिजली कट का सामना करना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें