संवाददाता, पटनाबीते दिनों आई तेज आंधी और बारिश ने राज्य के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. इसके चलते टूटे तार, गिरे खंभे और क्षतिग्रस्त ढांचे की मरम्मत के लिए ऊर्जा विभाग में हलचल तेज हो गई है. शनिवार को ऊर्जा सचिव सह बीएसपीएचसीएल के प्रमुख ने इसकी समीक्षा करते हुए कहा कि बिजली बहाली के लिए तुरंत असरदार योजना तैयार की जाए, जिसमें हर बिजली लाइन की मरम्मत में लगने वाला औसत समय और काम करने वाले कुशल लोगों की उपलब्धता का खास ध्यान रखा जाए. इसके लिए काम देने वाली एजेंसियों की सूची भी जल्द तय की जाए. मुख्यालय इस पर जल्द ही साफ दिशा-निर्देश जारी करेगा.
इलाके में बिजली की जल्दी मरम्मत के लिए बनेगी असरदार योजना
अधिकारी अपने इलाके में बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्क्तों की बनायेंगे सूची
फील्ड में काम करने वाले सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने इलाके में बिजली आपूर्ति में आ रही रुकावटों की सूची बनाएं और बताएं कि उन्हें क्या मदद चाहिए. साथ ही, ढांचे में सुधार के लिए कितनी लागत आएगी, इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजें. ऊर्जा सचिव ने साफ कहा कि मरम्मत और ढांचे को मजबूत बनाने का काम एक साथ किया जाए, ताकि आने वाले समय में किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में नुकसान कम हो और बिजली जल्दी बहाल की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.