Smart Meter: गुड न्यूज! बिहार में आज से सस्ती हो गई बिजली, स्मार्ट मीटर वालों को इतनी मिलेगी छूट

Smart Meter: बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने नई बिजली दरों की घोषणा की है, जिससे स्मार्ट प्रीपेड मीटर और ग्रामीण उपभोक्ताओं को बड़ी बचत मिलेगी.

By Abhinandan Pandey | April 1, 2025 7:47 AM
an image

Smart Meter: बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की घोषणा की है, जिससे स्मार्ट प्रीपेड मीटर और ग्रामीण उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाली इन दरों के तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी, जबकि ग्रामीण इलाकों में बिजली 54 पैसे प्रति यूनिट सस्ती होगी.

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए खास छूट

राज्य सरकार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वालों को अतिरिक्त लाभ देने का फैसला किया है. स्मार्ट मीटर लगवाने के छह महीने तक उपभोक्ता निर्धारित लोड से अधिक बिजली खपत करने पर भी कोई जुर्माना नहीं देंगे. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में इन उपभोक्ताओं को कुल 79 पैसे प्रति यूनिट तक की बचत होगी.

कोल्ड स्टोरेज और उद्योगों के लिए राहत

कृषि उत्पादों के बेहतर भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज के लिए एक नई श्रेणी बनाई गई है. 74 किलोवाट तक के अनुबंध मांग वाले कोल्ड स्टोरेज को एलटी-आईएएस श्रेणी में रखा गया है, जबकि 50 केवीए से 1500 केवीए तक की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज को अलग श्रेणी दी गई है.

औद्योगिक इकाइयों के लिए बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. साथ ही, डिजिटल भुगतान करने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को 1% या अधिकतम 50,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी.

नई बिजली दरें इस तरह होंगी लागू

  • कुटीर ज्योति (0-50 यूनिट)- 7.42 रुपये प्रति यूनिट
  • ग्रामीण घरेलू (50 यूनिट से अधिक)- 7.42 रुपये प्रति यूनिट
  • शहरी घरेलू (1-100 यूनिट)- 7.42 रुपये प्रति यूनिट
  • 100 यूनिट से अधिक- 8.95 रुपये प्रति यूनिट

नई दरें 31 मार्च 2026 तक लागू रहेंगी, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

Also Read: पटन देवी ही नहीं पटना के इस मंदिर में भी भक्तों को मिलता है चमत्कारी आशीर्वाद, नवरात्रि में उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version